Naidunia Career Pathway 2019 : जवाब रटने की जगह इमेज के रूप में याद रखनें की आदत डालें

इंदौर। Naidunia Career Pathway 2019 ज्यादातर बच्चों की शिकायत होती है कि उन्हें याद नहीं हो पाता है। मैथ्स जैसे विषयों से डर लगता है। अगर किसी विषय को याद करने में परेशानी आ रही है तो उसे इमेज के रूप में तैयार कर लेना चाहिए। हमारा ब्रेन शब्दों से ज्यादा इमेज को याद रखता है। आपको अगर किसी जगह का दृश्य दिखाएंगे तो आपको काफी समय तक याद रहेगा कि आपने वहां क्या-क्या देखा और कौन सी चीज किस जगह पर मौजूद थी। ऐसे ही कठिन नामों को इमेज के रूप में ज्यादा जल्दी और लंबे समय तक याद रख सकते हैं। यह कहना है मॉडरेटर व मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. तुषार चेतवानी का। बुधवार को एसआरएम यूनिवर्सिटी की प्रस्तुति 'नईदुनिया कॅरियर पाथवे 2019" का शुभारंभ रवींद्र नाट्यगृह में हुआ। दो दिवसीय यह आयोजन मुख्य रूप से 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए है। पहले दिन दो सत्रों में शहर के विभिन्न् स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।


डॉ. चेतवानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी के पास एक सा ब्रेन होता है। इसके बावजूद कोई टॉपर बन जाता है तो कोई एवरेज रहता है। बेहतर बनने के लिए कुछ अजीब नहीं करना पड़ता, बल्कि इसके लिए आपको खुद की आदतों को सुधारना होता है। चेंज द हैबिट, चेंज द रिजल्ट वाली बात पर ध्यान देकर खुद को निखारने की कोशिश करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि रटने वाले बच्चे कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते। अगर आपको विषयों को समझना है तो उसे ब्रेन में उतारना होगा। आपको सवाल का जवाब रटना नहीं है बल्कि बारीकी से सवाल की स्थिति और इसे सॉल्व करने के बीच में आने वाली हर प्रक्रिया को इमेज के रूप में याद कर लेना चाहिए। डॉ. चेतवानी ने कहा जो भी काम हम करते हैं उस पर पूरा फोकस होना चाहिए। दिमाग से सारे विचारों को निकालकर पढ़ाई करेंगे तो कम समय में ज्यादा ज्ञान ले सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि समय सीमित है। विद्यार्थियों के पास सेल्फ स्टडी के लिए बहुत कम समय रहता है। ऐसे में समय की बर्बादी न करते हुए फोकस होकर पढ़ाई करें।